ETV Bharat / sports

जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने स्विट्जरलैंड में कराई घुटने की सर्जरी - Juan Martin del Potro Undergoes Knee Surgery In Switzerland

साल 2009 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले पोटरो का हाल का करियर चोट से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इस कारण उनकी रैंकिंग में भी काफी गिरावट आई है.

Juan Martin del Potro
Juan Martin del Potro
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:10 PM IST

ब्यूनस आयर्स: पूर्व वर्ल्ड नम्बर-3 अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने अपने दाएं घुटने की सर्जरी करा ली है. पोटरो की सर्जरी सफल रही है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पोटरो ने तीसरी बार अपने दाएं घुटने की सर्जरी कराई है. इस घुटने के कारण उनका करियर काफी हद तक चोट से प्रभावित रहा है.

पोटरो जून 2019 के बाद से कोर्ट पर नहीं उतर सके हैं. लंदन में आयोजित क्लींस एटीवी 500 टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हुए थे.

साल 2009 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले पोटरो का हाल का करियर चोट से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इस कारण उनकी रैंकिंग में भी काफी गिरावट आई है.

Juan Martin del Potro
जुआन मार्टिन डेल पोटरो

साल 2018 में पोटरो ने दो एटीपी खिताब जीते थे और अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन नोवाक जोकोविच के हाथों हार गए थे.

14 महीने से भी अधिक समय तक टेनिस से दूर रहने के बावजूद पुरुष एकल रैंकिंग में पोटरो की मौजूदा रैंकिंग 128वीं है.

बता दें कि दूसरी ओर अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के अश्वेत जैकब ब्लैक को उसके बच्चे के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी. इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से खफा ओसाका ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया. ओसाका के बाद एक-एक कर के खिलाड़ियों ने अपान नाम वापस ले लिया और वेस्टर्न और साउदर्न ओपन स्थगित करना पड़ा.

ब्यूनस आयर्स: पूर्व वर्ल्ड नम्बर-3 अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने अपने दाएं घुटने की सर्जरी करा ली है. पोटरो की सर्जरी सफल रही है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पोटरो ने तीसरी बार अपने दाएं घुटने की सर्जरी कराई है. इस घुटने के कारण उनका करियर काफी हद तक चोट से प्रभावित रहा है.

पोटरो जून 2019 के बाद से कोर्ट पर नहीं उतर सके हैं. लंदन में आयोजित क्लींस एटीवी 500 टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हुए थे.

साल 2009 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले पोटरो का हाल का करियर चोट से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इस कारण उनकी रैंकिंग में भी काफी गिरावट आई है.

Juan Martin del Potro
जुआन मार्टिन डेल पोटरो

साल 2018 में पोटरो ने दो एटीपी खिताब जीते थे और अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन नोवाक जोकोविच के हाथों हार गए थे.

14 महीने से भी अधिक समय तक टेनिस से दूर रहने के बावजूद पुरुष एकल रैंकिंग में पोटरो की मौजूदा रैंकिंग 128वीं है.

बता दें कि दूसरी ओर अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के अश्वेत जैकब ब्लैक को उसके बच्चे के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी. इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से खफा ओसाका ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया. ओसाका के बाद एक-एक कर के खिलाड़ियों ने अपान नाम वापस ले लिया और वेस्टर्न और साउदर्न ओपन स्थगित करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.