बेंगलुरु: जेसन माइकल डेविड और गगना मोहनकुमार केएसएलटीए-एआईटीए अंडर-16 टेलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में टॉप सीड खिलाड़ी बने हैं.
टेलेंट सीरीज का आयोजन केएसएलटीए स्टेडियम में सोमवार से होगा. इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के वर्ग में 32 खिलाड़ी होंगे जिनमें 24 खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश और आठ क्वालीफाइंग के जरिए शामिल हुए हैं.
लड़कों के वर्ग में डेविड टॉप सीड जबकि अनूप केशवमुर्ति दूसरी सीड हैं जबकि लड़कियों के वर्ग में गगना और हर्षिनी एन क्रमश: पहली और दूसरी सीड हैं.
ये भी पढ़े- VIDEO: बीच मैच में रोनाल्डो ने फेंका कैप्टन्स आर्मबैंड और मैदान से बाहर चले गए...
इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास ने शनिवार को दामिर जुमहुर पर जीत दर्ज कर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह सुनिश्चित की.
टेनिस के दिग्गज सितारों रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का जबकि नोवाक जोकोविच ने भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है. इन तीनों स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सितसिपास को फायदा मिला जिन्होंने जुमहुर पर तीसरे दौर में 6-1 6-4 से जीत दर्ज की.