रोम: सात महीने बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इटेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा.
रोम में नौ बार के चैंपियन स्पेन के नडाल ने दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी श्वार्ट्जमैन को पिछले नौ मैचों में हराया था लेकिन शनिवार को अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की.
श्वार्ट्जमैन ने क्वार्टर फाइनल में बेसलाइन रैली और ड्रॉप शॉट्स से दबदबा बनाया जबकि नडाल ने कई सहज गलतियां की और उनकी पहली सर्विस भी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी.
नडाल ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो महीने टेनिस रैकेट को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने श्वार्ट्जमैन के 17 के मुकाबले 30 सहज गलतियां की जबकि अपनी सर्विस पर 63 में से 29 अंक ही जुटा पाए जिससे उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस गंवाई.
![Rafael Nadal, Italian Open, Novak Djokovic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8868698_another-year-same-story-.jpg)
उन्होंने कहा, 'यह साल बहुत अलग रहा- ऐसा साल है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।' 19 ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, 'मैं कम से कम तीन मैच तो खेला।'
इससे पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच 11वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
![Rafael Nadal, Italian Open, Novak Djokovic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8868698_2020-09-19t215051z_593304469_rc2x1j9bdi25_rtrmadp_3_tennis-rome.jpg)
जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मैच में जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को 6-3, 4-6, 6-3 से हराया. अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना नॉर्वे के कैस्पर रुड से होगा.
इस मैच में जोकोविच ने एक बार फिर अपना आपा को दिया. इसी कारण से दो हफ्ते से भी कम समय पहले उन्हें अमेरिकी ओपन के मुकाबले से बाहर कर दिया गया था.
![Rafael Nadal, Italian Open, Novak Djokovic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8868698_3864.jpg)
दूसरे सेट में 3-3 के स्कोर पर जब उनकी सर्विस टूटी तो उन्होंने नाराजगी में अपना रैकेट लाल बजरी पर जोर से मारा. उनका रैकेट टूट गया और उन्हें नए रैकेट से खेलना पड़ा. इसके लिए चेयर अंपायर ने उन्हें चेतावनी दी.