पेरिस: किंग ऑफ क्ले स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता. नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा 6-0, 6-2, 7-5 से एकतरफा मात देते हुए अपना कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
पुरुष वर्ग में वो ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उन्होंने रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
वहीं मैच के बाद नडाल ने कहा, "इन रिकॉर्ड के बारे में निश्चित रूप से मुझे परवाह है. मैं आमतौर पर खेल के इतिहास का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं रोजर (फेडरर) के साथ इस नंबर को शेयर करने को लेकर काफी खुश हूं? लेकिन देखते हैं कि जब हम अपना करियर खत्म करते हैं तो हम क्या करते हैं. तब तक हम खेलते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या हो सकता है. मैं अभी उत्साहित हूं और निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. हमारे बीच का रिकॉर्ड, कि हमारे पास इतने लंबे समय तक एक अद्भुत प्रतिद्वंद्विता थी, किसी न किसी तरह से सुंदर है जो मैं वास्तव में विश्वास करता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "यहां जीत मेरे लिए सब कुछ है."
बता दें कि इसी जीत के साथ नड़ाल रोला गैरों में 100 एकल मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने या फेडरर की बराबरी के बारे में कभी नहीं सोचा. मेरे लिए यह सिर्फ रोलां गैरो पर जीत है. मैंने यहां अपने करियर के बेहद खास पल बिताए हैं."
उन्होंने कहा, "यहां खेलना सच्ची प्ररेणा है और जो प्यार मेरा इस शहर से और इस कोर्ट से वो भुलाया नहीं जा सकता."