ETV Bharat / sports

French Open : क्वॉलीफायर्स में डस्टीन ब्राउन से हारे सुमित नागल - French Open latest news

फ्रेंच ओपन के क्वॉलीफायर्स में सुमित नागल को जर्मनी के डस्टीन ब्राउन ने हराया.

सुमित नागल
सुमित नागल
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:16 PM IST

पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को सोमवार से यहां शुरू हुए फ्रेंच ओपन के क्वॉलीफायर्स में हार का सामना करना पड़ा. इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले नागल को यहां फ्रेंच ओपन में 16वीं सीड दी गई थी. नागल को पुरुष एकल वर्ग के क्वॉलीफायर्स में जर्मनी के डस्टीन ब्राउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6-7 (4) 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर-127 नागल अपने इस मुकाबले को एक घंटे और 47 मिनट में गंवा बैठे. नागल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे और सात साल में वह पहले ऐसे भारतीय थे, जो अमेरिका ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे थे.

सुमित नागल के रिकॉर्ड्स
सुमित नागल के रिकॉर्ड्स

इस बीच, प्रज्नेश गुणेश्वरण अपना क्वॉलीफायर्स मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं. गुणेश्चरण ने अपने क्वॉलीफायर्स मुकाबले में तुर्की के सेम इकेल को 6-3, 6-1 से मात दी.

पुरुष एकल वर्ग में रामकुमार रामनथान को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी ट्रिस्टेन लमासिन के खिलाफ अपना क्वॉलीफायर्स मुकाबला खेलना हैं. महिला वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती अंकिता रैना भी अपनी चुनौती पेश करेगी.

पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को सोमवार से यहां शुरू हुए फ्रेंच ओपन के क्वॉलीफायर्स में हार का सामना करना पड़ा. इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले नागल को यहां फ्रेंच ओपन में 16वीं सीड दी गई थी. नागल को पुरुष एकल वर्ग के क्वॉलीफायर्स में जर्मनी के डस्टीन ब्राउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6-7 (4) 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर-127 नागल अपने इस मुकाबले को एक घंटे और 47 मिनट में गंवा बैठे. नागल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे और सात साल में वह पहले ऐसे भारतीय थे, जो अमेरिका ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे थे.

सुमित नागल के रिकॉर्ड्स
सुमित नागल के रिकॉर्ड्स

इस बीच, प्रज्नेश गुणेश्वरण अपना क्वॉलीफायर्स मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं. गुणेश्चरण ने अपने क्वॉलीफायर्स मुकाबले में तुर्की के सेम इकेल को 6-3, 6-1 से मात दी.

पुरुष एकल वर्ग में रामकुमार रामनथान को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी ट्रिस्टेन लमासिन के खिलाफ अपना क्वॉलीफायर्स मुकाबला खेलना हैं. महिला वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती अंकिता रैना भी अपनी चुनौती पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.