ETV Bharat / sports

French Open : सिमोना हालेप चौथे दौर में पहुंची - French Open 2020

मेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को हराकर सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

Simona Halep
Simona Halep
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:51 PM IST

पेरिस: महिला एकल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

रोमानिया की हालेप को अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. पिछले साल फ्रेंच ओपन में अमांडा के खिलाफ हार का सामना करने वाली हालेप ने सिर्फ 54 मिनट में 6-0, 6-1 से जीत दर्ज कर चौथे दौर में जगह बनाई.

वीडियो

अमांडा ने हालेप के सात के मुकाबले 32 सहज गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही हालेप की यह लगातार 17वीं जीत है जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

रोलां गैरो में 2018 में खिताब जीतने वाले हालेप अगले दौर में पोलैंड की इगा स्वियाटेक से भिड़ेंगी जिन्होंने कनाडा की यूजनी बूचार्ड को 6-3, 6-2 से हराया.

Simona Halep, French Open 2020
सिमोना हालेप

इसके पहले हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी. वहीं, अमांडा एनिसिमोवा ने हमवतन बरनार्डा पेरा को 6-2, 6-0 से हराया था.

तीसरी वरीय यूक्रेन की एलिन स्वितोलिना भी रूस की 27वीं वरीय एकातेरिका अलेक्जेंड्रोवा को 6-4, 7-5 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रही जबकि अर्जेन्टीना की नादिया पोडोरोस्का ने स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना शिमिदलोवा को 6-3, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Simona Halep, French Open 2020
अमांडा एनिसिमोवा

पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बना ली है.

तीसरे वरीय ऑस्ट्रिया के थीम ने कैस्पर को दो घंटे और 15 मिनट में 6-4, 6-3, 6-1 से हराया.

पेरिस: महिला एकल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

रोमानिया की हालेप को अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. पिछले साल फ्रेंच ओपन में अमांडा के खिलाफ हार का सामना करने वाली हालेप ने सिर्फ 54 मिनट में 6-0, 6-1 से जीत दर्ज कर चौथे दौर में जगह बनाई.

वीडियो

अमांडा ने हालेप के सात के मुकाबले 32 सहज गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही हालेप की यह लगातार 17वीं जीत है जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

रोलां गैरो में 2018 में खिताब जीतने वाले हालेप अगले दौर में पोलैंड की इगा स्वियाटेक से भिड़ेंगी जिन्होंने कनाडा की यूजनी बूचार्ड को 6-3, 6-2 से हराया.

Simona Halep, French Open 2020
सिमोना हालेप

इसके पहले हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी. वहीं, अमांडा एनिसिमोवा ने हमवतन बरनार्डा पेरा को 6-2, 6-0 से हराया था.

तीसरी वरीय यूक्रेन की एलिन स्वितोलिना भी रूस की 27वीं वरीय एकातेरिका अलेक्जेंड्रोवा को 6-4, 7-5 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रही जबकि अर्जेन्टीना की नादिया पोडोरोस्का ने स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना शिमिदलोवा को 6-3, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Simona Halep, French Open 2020
अमांडा एनिसिमोवा

पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बना ली है.

तीसरे वरीय ऑस्ट्रिया के थीम ने कैस्पर को दो घंटे और 15 मिनट में 6-4, 6-3, 6-1 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.