पैरिस : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने बुधवार को स्पेन के पाबलो करेनो बस्टा को 4-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराया. गौरतलब है कि बस्टा के खिलाफ ही यूएस ओपन में खेलते हुए उन्होंने लाइन अंपायर को अनजाने में गेंद से मार दिया था और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
आपको बता दें कि इस मैच में भी वे गर्दन और हाथ के दर्द से गुजर रहे थे. इसलिए वे 17वीं सीड के खिलाड़ी से पहला सेट हार गए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से दी मात
अपने दूसरे फ्रेंच ओपन के खिताब के लिए आगे बढ़ रहे जोकोविच ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहां उनका सामना ग्रीस के 5वीं सीड के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास के साथ होगा. सितसिपास ने आंद्रे रुब्लेव को सीधे सेटों में हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने 7-5, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की.