पेरिस: भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
नागल ने इटली के रोबटरे मारकोरा को पहले राउंड में 6-3, 6-3 से हराया। नागल फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने के करीब आ गए हैं.
रामानाथन ने अमेरिका के माइकल ममोह को 2-6, 7-6 (4), 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इस बीच, प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में ही हार गए.
विश्व रैंकिंग में 143वें स्थान पर मौजूद नागल इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेले थे.
नागल का क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सामना विश्व रैंकिंग के 166वें नंबर के खिलाड़ी चिली के अलेजांद्रो ताबिलो से होगा.
215वें रैंकिंग के रामानाथन ने छह साल में फ्रेंच क्ले पर छह वर्षो में पहली बार कोई मैच जीता है. उन्होंने इससे पहले 2015 में रोलां गैरों के क्वालीफायर्स का मुकाबला जीता था.
रामानाथन का अगले दौर में एशिया खेलों के चैंपियन विश्व रैकिंग में 33वें नंबर के खिलाड़ी उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से मुकाबला होगा.
इस बीच, गणेश्वरन को जर्मनी के ऑस्कर ओते से 6-2, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा.