ETV Bharat / state

गैंगस्टर परिवार ने अपनी हकीकत छुपाकर बेटी की रचाई शादी, FIR दर्ज

नोएडा में धोखाधड़ी का मामला, ससुर ने बहू के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप. छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 6:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने शनिवार को छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसकी बहू के परिवार ने आपराधिक इतिहास को छुपाकर उसके बेटे की शादी अपनी बेटी से करवा दी.

पीड़ित भारत आनंद, जो सेक्टर 93 में रहते हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू और उनके परिवार के सदस्य अमित डोडा, आरुषि डोडा, सुमित डोडा, प्रवीण अरोड़ा और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर धोखाधड़ी की. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे का विवाह डोडा परिवार की बेटी से करने का निर्णय लिया, जिस संबंध में उन्हें चंडीगढ़ के एक मैरिज ब्यूरो के संचालक प्रवीण अरोड़ा ने संपर्क कराया.

भारत आनंद का कहना है कि प्रवीण ने लड़की को बेहद सुशील और उसके परिवार को शांतिप्रिय बताया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग थी. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने चंडीगढ़ के रेडिसन होटल में एक बैठक की, जहां पीड़ित को पता चला कि लड़की के परिवार ने जानबूझकर अपने आपराधिक अतीत को छुपा लिया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनके बेटे को चंडीगढ़ में बसने के लिए मजबूर करने लगे. जब उन्होंने मना किया, तो डोडा परिवार ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी की और धमकी दी. आरोप है कि बहू खुद घर से जेवरात, नगद और अन्य सामान लेकर चली गई.

उनका यह भी कहना है कि 19 अगस्त 2024 को डोडा परिवार ने उनके घर में घुसकर मारपीट की, गालियां दी और हत्या की धमकी दी. पीड़ित ने यह भी खुलासा किया कि लड़की का भाई जेल में बंद है और उस पर और उसके चाचा पर हत्या का मामला चल रहा है.

थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है. पीड़ित के आरोपों की जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुंदर नगरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने शनिवार को छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसकी बहू के परिवार ने आपराधिक इतिहास को छुपाकर उसके बेटे की शादी अपनी बेटी से करवा दी.

पीड़ित भारत आनंद, जो सेक्टर 93 में रहते हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू और उनके परिवार के सदस्य अमित डोडा, आरुषि डोडा, सुमित डोडा, प्रवीण अरोड़ा और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर धोखाधड़ी की. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे का विवाह डोडा परिवार की बेटी से करने का निर्णय लिया, जिस संबंध में उन्हें चंडीगढ़ के एक मैरिज ब्यूरो के संचालक प्रवीण अरोड़ा ने संपर्क कराया.

भारत आनंद का कहना है कि प्रवीण ने लड़की को बेहद सुशील और उसके परिवार को शांतिप्रिय बताया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग थी. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने चंडीगढ़ के रेडिसन होटल में एक बैठक की, जहां पीड़ित को पता चला कि लड़की के परिवार ने जानबूझकर अपने आपराधिक अतीत को छुपा लिया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनके बेटे को चंडीगढ़ में बसने के लिए मजबूर करने लगे. जब उन्होंने मना किया, तो डोडा परिवार ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी की और धमकी दी. आरोप है कि बहू खुद घर से जेवरात, नगद और अन्य सामान लेकर चली गई.

उनका यह भी कहना है कि 19 अगस्त 2024 को डोडा परिवार ने उनके घर में घुसकर मारपीट की, गालियां दी और हत्या की धमकी दी. पीड़ित ने यह भी खुलासा किया कि लड़की का भाई जेल में बंद है और उस पर और उसके चाचा पर हत्या का मामला चल रहा है.

थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है. पीड़ित के आरोपों की जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुंदर नगरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.