ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: नडाल, थीम, वावरिंका ने किया तीसरे दौर में प्रवेश

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:09 PM IST

नडाल ने मैच जीतने के बाद कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."

French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round
French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round

पेरिस: मौजूदा विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने दूसरे दौर के मैच में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हरा दिया.

अगले दौर में उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा. नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."

पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने जर्मनी के डॉमिनीक कोएफर को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देने वाले 16वीं सीड वावरिंका ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round
स्टेन वावरिंका

स्विस खिलाड़ी ने बुधवार को चार सेटों तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-61 कोएफर को 6-3 6-2 3-6 6-1 से मात दी.

अगले दौर में वावरिंका का सामना गैर वरीय फ्रांस के हुगो गस्टन और जापान के योशिहितो निशियोका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. वावरिंका ने 2015 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round
डॉमिनिक थीम

एक अन्य मुकाबले में जॉन इस्नर को अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. कोरडा ने इस्नर को 6-4 6-4 2-6 6-4 से मात दी.

इसके अलावा ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम भी दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहे. उन्होंने अमेरिका के जे. सोक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी.

पेरिस: मौजूदा विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने दूसरे दौर के मैच में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हरा दिया.

अगले दौर में उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा. नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."

पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने जर्मनी के डॉमिनीक कोएफर को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देने वाले 16वीं सीड वावरिंका ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round
स्टेन वावरिंका

स्विस खिलाड़ी ने बुधवार को चार सेटों तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-61 कोएफर को 6-3 6-2 3-6 6-1 से मात दी.

अगले दौर में वावरिंका का सामना गैर वरीय फ्रांस के हुगो गस्टन और जापान के योशिहितो निशियोका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. वावरिंका ने 2015 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

French Open: Nadal, Thiem, Wawrinka enters third round
डॉमिनिक थीम

एक अन्य मुकाबले में जॉन इस्नर को अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. कोरडा ने इस्नर को 6-4 6-4 2-6 6-4 से मात दी.

इसके अलावा ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम भी दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहे. उन्होंने अमेरिका के जे. सोक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.