पेरिस: दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पेरिस में जारी फ्रेंच ओपन में अपनी विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. वर्ल्ड नंबर-4 प्लिस्कोवा ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के पहले दौर में मायर शेरीफ को 6-7 (9), 6-2, 6-4 को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वर्ल्ड नंबर-172 शेरीफ मिस्र की पहली खिलाड़ी हैं, जो रोला गैरों के नाम से मशहूर फ्रेंच ओपन में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं.
2017 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्लिस्कोवा का सामना दूसरे दौर में लातविया की येलेना ओस्तापेंको से होगा. प्लिस्कोवा ने अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खिताब नहीं जीता है.
तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.
जर्मनी की 18वीं वरीय खिलाड़ी को 19 साल की स्लोवेनिया की काजा युवान ने 6-3, 6-3 से हराया।
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कर्बर ने फ्रेंच ओपन के अलावा तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. रोलां गैरो पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2018 में रहा जब वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को भी हार का सामना करना पड़ा. फ्रेंच ओपन 2009 की चैंपियन को रूस की हमवतन अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने तीन सेट में 6-1, 2-6, 6-1 से शिकस्त दी.
फ्रेंच ओपन 2016 चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा भी कर्बर और कुज्नेत्सोवा की सूची में शामिल होने से बच गई. उन्होंने तमारा जिदानसेक को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया.