ETV Bharat / sports

ग्रैंड स्लैम में मैं इस साल का तीसरा बेस्ट खिलाड़ी हूं : एलेक्जेंडर ज्वेरेव - french open 2020

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा है कि अगर ग्रैंड स्लैम की बात करें तो मैं शायद तीसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मुझसे आगे नोवाक जोकोविच और डॉंमिनिक थीम हैं.

Alexander Zverev
Alexander Zverev
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:09 PM IST

पैरिस : जर्मनी के युवा टेनिस स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव की छवि ग्रैंड स्लैम के शुरुआत के किसी भी लंबे और गंभीर मैच के दौरान होश खो देते हैं. फिर बाद में वे आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. लेकिन इस साल उन्होंने अपनी ये छवि बदल ली है.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
एलेक्जेंडर ज्वेरेव

उन्होंने कहा है कि हर कोई यही कहता रहता है कि मैं ग्रैंड स्लैम में अच्छा नहीं करता. मुझे लगता है कि मैं अब उनको इस साल गलत साबित कर रहा हूं. छठी सीड के खिलाड़ी ज्वेरेव ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ये इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद हुआ है. मैं ग्रैंड स्लैम के मैचों में शांत रहने लगा हूं."

गौरतलब है कि जनवरी में मेलबर्न में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे पहली बार सेमी फाइनल तक पहुंचे थे. उसके बाद पिछले महीने हुए यूए ओपन के वे फाइनल में पहुंच गए लेकिन डॉमिनिक थीम से वे हार गए थे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, पांचवां सेट टाई ब्रेकर के तौर पर खेला गया था.

23 वर्षीय ज्वेरेव ने कहा, "हां, अगर ग्रैंड स्लैम की बात करें तो मैं शायद तीसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मुझसे आगे नोवाक जोकोविच और डॉंमिनिक थीम हैं. मैं जाहिर सी बात है कि जीतना चाहता हूं, एक या एक से ज्यादा."

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
एलेक्जेंडर ज्वेरेव

उन्होंने आगे कहा, "न्यू यॉर्क में दो मैचों में मैं दो प्वॉइंट्स से रह गया. ये जाहिर है कि निराशाजनक था, लेकिन मुझे पता है कि मैं कितना करीब था."

ज्वेरेव ने क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन का इस साल का पहला मैच विश्व के 91 नंबर के खिलाड़ी डेनिस नोवाक के साथ खेला. ये बहुत रोमांचक शुरुआत की क्योंकि पहला सेट ज्वेरेव हार गए थे.

2018 और 2019 के क्वॉर्टरफाइनलिस्ट ज्वेरेव ने फिर डेनिस को 7-5, 6-2, 6-4 से हरा दिया.

पैरिस : जर्मनी के युवा टेनिस स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव की छवि ग्रैंड स्लैम के शुरुआत के किसी भी लंबे और गंभीर मैच के दौरान होश खो देते हैं. फिर बाद में वे आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. लेकिन इस साल उन्होंने अपनी ये छवि बदल ली है.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
एलेक्जेंडर ज्वेरेव

उन्होंने कहा है कि हर कोई यही कहता रहता है कि मैं ग्रैंड स्लैम में अच्छा नहीं करता. मुझे लगता है कि मैं अब उनको इस साल गलत साबित कर रहा हूं. छठी सीड के खिलाड़ी ज्वेरेव ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ये इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद हुआ है. मैं ग्रैंड स्लैम के मैचों में शांत रहने लगा हूं."

गौरतलब है कि जनवरी में मेलबर्न में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे पहली बार सेमी फाइनल तक पहुंचे थे. उसके बाद पिछले महीने हुए यूए ओपन के वे फाइनल में पहुंच गए लेकिन डॉमिनिक थीम से वे हार गए थे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, पांचवां सेट टाई ब्रेकर के तौर पर खेला गया था.

23 वर्षीय ज्वेरेव ने कहा, "हां, अगर ग्रैंड स्लैम की बात करें तो मैं शायद तीसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मुझसे आगे नोवाक जोकोविच और डॉंमिनिक थीम हैं. मैं जाहिर सी बात है कि जीतना चाहता हूं, एक या एक से ज्यादा."

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
एलेक्जेंडर ज्वेरेव

उन्होंने आगे कहा, "न्यू यॉर्क में दो मैचों में मैं दो प्वॉइंट्स से रह गया. ये जाहिर है कि निराशाजनक था, लेकिन मुझे पता है कि मैं कितना करीब था."

ज्वेरेव ने क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन का इस साल का पहला मैच विश्व के 91 नंबर के खिलाड़ी डेनिस नोवाक के साथ खेला. ये बहुत रोमांचक शुरुआत की क्योंकि पहला सेट ज्वेरेव हार गए थे.

2018 और 2019 के क्वॉर्टरफाइनलिस्ट ज्वेरेव ने फिर डेनिस को 7-5, 6-2, 6-4 से हरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.