मेलबर्न: कूयोंग क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के दौरान स्मॉग के कारण रूसी स्टार मारिया शारापोवा का मैच बीच में रोक दिया गया. शारापोवा जर्मनी की लाउरा सेगेमंड के खिलाफ मंगलवार को खेल रही थीं.
मैच के दौरान उन्होंने खांसी की शिकायत की. स्मॉग के कारण शारापोवा को खेलने में दिक्कत हुई. ये स्मॉग ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण पैदा हुआ है.
मैच रोके जाने तक शारापोवा 7-6 (7-4) 5-5 से पीछे चल रही थीं.
स्मॉग के कारण मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर मैचों को भी एक दिन के लिए टाल दिया गया. आयोजकों ने कहा कि स्मॉग के कारण हालात खेल के लायक नहीं रह गए थे.