लंदन: आठ बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ा.
वर्ल्ड नंबर तीन फेडरर को वर्ल्ड नंबर-86 दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस से कड़ी टक्कर मिली, जिसमें फेडरर ने 3-6, 6-1, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की.
दूसरी सीड फेडरर ने एक घंटे 51 मिनट में यह मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
थीम और मुगुरुजा उलटफेर का हुए शिकार
इससे पहले महिला टेनिस में डोमिनिक थीम उलटफेर का शिकार हुए. वर्ल्ड नंबर-65 अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी सैम क्वेरी ने मंगलवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को पहले ही दौर में मात देकर बड़ा उलटफेर किया है.
इसी के साथ वर्ल्ड नंबर-121 बीटरिज हदाद माइया ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. ब्राजीलियाई खिलाड़ी को यह मैच जीतने में एक घंटे 30 मिनट का समय लगा.