ETV Bharat / sports

मशहूर टेनिस कोच बॉब ब्रेट का निधन

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ''बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वह बेजोड़ कोच थे. उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.''

Bob Brett
Bob Brett
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:09 AM IST

मेलबर्न: बोरिस बेकर, गोरान इवानिसेविच और मारिन सिलिच जैसे ग्रैंडस्लैम विजेताओं के कोच रहे बॉब ब्रेट का निधन हो गया है. वह 67 वर्ष के थे.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेट के परिवार से उनके निधन का समाचार मिलने के बाद इस दिग्गज कोच को श्रद्वांजलि अर्पित की. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

62 साल के हुए दिग्गज कपिल देव, 1983 में देश को बनाया था विश्व विजेता

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ''बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वह बेजोड़ कोच थे. उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.''

ब्रेट को नवंबर में एटीपी का टिम गुलिकसन करियर कोच का पुरस्कार मिला था.

मेलबर्न: बोरिस बेकर, गोरान इवानिसेविच और मारिन सिलिच जैसे ग्रैंडस्लैम विजेताओं के कोच रहे बॉब ब्रेट का निधन हो गया है. वह 67 वर्ष के थे.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेट के परिवार से उनके निधन का समाचार मिलने के बाद इस दिग्गज कोच को श्रद्वांजलि अर्पित की. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

62 साल के हुए दिग्गज कपिल देव, 1983 में देश को बनाया था विश्व विजेता

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ''बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वह बेजोड़ कोच थे. उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.''

ब्रेट को नवंबर में एटीपी का टिम गुलिकसन करियर कोच का पुरस्कार मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.