ETV Bharat / sports

फाबियो फोगनिनी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए - Fabio fognini news

इतालवी टेनिस महासंघ ने कहा है कि फोगनिनी के सीधे संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके नए परीक्षण हुए हैं.

Fabio fognini tested corona positive
Fabio fognini tested corona positive
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:29 PM IST

ट्युरिन: शीर्ष वरीय फाबियो फोगनिनी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरदीनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं.

फोगनिनी को इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रोबर्टो कार्बालेस बेइना से भिड़ना था. इस इतालवी खिलाड़ी को एकल के पहले दौर में बाई मिली थी लेकिन वो मंगलवार को लोरेंजो मुसेती के साथ युगल मुकाबला खेले थे.

Fabio fognini tested corona positive
फाबियो फोगनिनी

इतालवी टेनिस महासंघ ने कहा है कि फोगनिनी के सीधे संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके नए परीक्षण हुए हैं.

लकी लूजर डेनिलो पेत्रोविच अब टूर्नामेंट में फोगनिनी की जगह लेंगे.

बता दें कि पुर्तगाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस लौट आए हैं.

यूवेंटस का यह फारवर्ड 'मेडिकल विमान' पर लिस्बन से बुधवार को ट्युरिन पहुंचा जहां वो अपना आइसोलेशन पूरा करेंगे.

यूवेंटस ने बयान में कहा, "खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में आइसोलेशन पूरा करेंगे."

पुर्तगाल ने एक दैनिक समाचार पत्र ने इससे पहले एक छोटे विमान की तस्वीर छापी थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर 'एंबुलेंस' लिखा था.

ट्युरिन: शीर्ष वरीय फाबियो फोगनिनी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरदीनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं.

फोगनिनी को इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रोबर्टो कार्बालेस बेइना से भिड़ना था. इस इतालवी खिलाड़ी को एकल के पहले दौर में बाई मिली थी लेकिन वो मंगलवार को लोरेंजो मुसेती के साथ युगल मुकाबला खेले थे.

Fabio fognini tested corona positive
फाबियो फोगनिनी

इतालवी टेनिस महासंघ ने कहा है कि फोगनिनी के सीधे संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके नए परीक्षण हुए हैं.

लकी लूजर डेनिलो पेत्रोविच अब टूर्नामेंट में फोगनिनी की जगह लेंगे.

बता दें कि पुर्तगाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस लौट आए हैं.

यूवेंटस का यह फारवर्ड 'मेडिकल विमान' पर लिस्बन से बुधवार को ट्युरिन पहुंचा जहां वो अपना आइसोलेशन पूरा करेंगे.

यूवेंटस ने बयान में कहा, "खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में आइसोलेशन पूरा करेंगे."

पुर्तगाल ने एक दैनिक समाचार पत्र ने इससे पहले एक छोटे विमान की तस्वीर छापी थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर 'एंबुलेंस' लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.