ट्युरिन: शीर्ष वरीय फाबियो फोगनिनी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरदीनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं.
फोगनिनी को इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रोबर्टो कार्बालेस बेइना से भिड़ना था. इस इतालवी खिलाड़ी को एकल के पहले दौर में बाई मिली थी लेकिन वो मंगलवार को लोरेंजो मुसेती के साथ युगल मुकाबला खेले थे.
इतालवी टेनिस महासंघ ने कहा है कि फोगनिनी के सीधे संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके नए परीक्षण हुए हैं.
लकी लूजर डेनिलो पेत्रोविच अब टूर्नामेंट में फोगनिनी की जगह लेंगे.
बता दें कि पुर्तगाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस लौट आए हैं.
यूवेंटस का यह फारवर्ड 'मेडिकल विमान' पर लिस्बन से बुधवार को ट्युरिन पहुंचा जहां वो अपना आइसोलेशन पूरा करेंगे.
यूवेंटस ने बयान में कहा, "खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में आइसोलेशन पूरा करेंगे."
पुर्तगाल ने एक दैनिक समाचार पत्र ने इससे पहले एक छोटे विमान की तस्वीर छापी थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर 'एंबुलेंस' लिखा था.