बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी को सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.
डकवर्थ ने केएसएलटीए कोर्ट पर 1,62,000 डालर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में बोंजी को सिर्फ 68 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया.
डकवर्थ पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. वह पिछले हफ्ते पुणे में एटीपी 250 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे.
इस टूर्नामेंट से पहले डकवर्थ ने जिन छह एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी उनमें से चार में जीत दर्ज की थी.
बोंजी ने हालांकि फाइनल तक के सफर के दौरान चार वरीय खिलाड़ियों को हराया जिसमें भारत के नंबर एक और गत चैंपियन प्रजनेश गुणेश्वरन भी शामिल हैं.
पूरव-रामनाथन की जोड़ी बनी चैंपियन
इससे पहले घरेलू कोर्ट पर एटीपी टूर का अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को बेंगलुरु ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पेस और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार को चौथी वरीयता प्राप्त पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने 6-0, 6-3 से हराया.