ETV Bharat / sports

इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

सेमीफाइनल में अब जोकोविच का सामना इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड रूस के आंद्रे रूबलेव को 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी.

Novak Djokovic
Novak Djokovic
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:25 AM IST

रोम: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए मिस्र के स्टेफानोस सितसिपास को 4-6, 7-5, 7-5 से हराकर इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

सेमीफाइनल में अब जोकोविच का सामना इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड रूस के आंद्रे रूबलेव को 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी.

  • Non si molla mai 💪🏼💪🏼💪🏼 Forzaaa. Fight like your life depends on it ! Idemooo breee pic.twitter.com/mX3G7l8GBF

    — Novak Djokovic (@DjokerNole) May 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉप सीड जोकोविच ने इस जीत के साथ ही लगातार आठवीं बार इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

F-1 ने कैलेंडर में किया बदलाव, तुर्की ग्रां प्रिक्स स्थगित किया गया

18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच का सितसिपास के खिलाफ यह लगातार चौथी एटीपी जीत है.

रोम: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए मिस्र के स्टेफानोस सितसिपास को 4-6, 7-5, 7-5 से हराकर इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

सेमीफाइनल में अब जोकोविच का सामना इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड रूस के आंद्रे रूबलेव को 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी.

  • Non si molla mai 💪🏼💪🏼💪🏼 Forzaaa. Fight like your life depends on it ! Idemooo breee pic.twitter.com/mX3G7l8GBF

    — Novak Djokovic (@DjokerNole) May 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉप सीड जोकोविच ने इस जीत के साथ ही लगातार आठवीं बार इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

F-1 ने कैलेंडर में किया बदलाव, तुर्की ग्रां प्रिक्स स्थगित किया गया

18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच का सितसिपास के खिलाफ यह लगातार चौथी एटीपी जीत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.