लंदन: टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जानिक सिनर को लगातार सेटों में हराकर मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के नंबर-1 जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यह पहला टूर्नामेंट है. जोकोविच ने सिनर को 6-4, 6-2 से हराया.
जोकोविच इस टूर्नामेंट का खिताब तीसरी बार जीतने की कोशिश में हैं. जोकोविच का अगले दौर में सामना डान एवान्स से होगा, जिन्होंने मियामी ओपन चैंपियन 13वीं सीड हुबर्ट हुरकाज को 6-4, 6-1 से हराया.
तीसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने क्वालीफायर फेडेरिको देलबोनिस को 6-1, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.
भारत ने आखिरी अभ्यास मैच में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया
इस बीच, गत विजेता इटली के फाबियो फोगनिनी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉमप्सन को 6-3, 6-3 से हराया.