न्यूयॉर्क: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम में अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने बुधवार को आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में जुआन इनासियो लोन्डेरो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-1 से शिकस्त दी.
तीसरे दौर में सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ होगा.
एक अन्य मैच में फेडरर ने धीमी शुरुआत की, लेकिन वो जल्द ही रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने चार सेट तक चले मुकाबले में बोस्निया एवं हर्जेगोविना के डेमिर दजुमहुर को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से मात दी.
अमेरिका ओपन में अपना 100वां मैच खेल रहे फेडरर को पहले दौर के मैच में भारत के सुमित नागल के खिलाफ भी पहले सेट में हार झेलनी पड़ी थी.
तीसरे दौर में फेडरर का सामना वर्ल्ड नंबर-25 फ्रांस के लुकस पोउली से होगा.