ETV Bharat / sports

डेविस कप : क्रोएशिया ने भारत को 3-1 से हराया

भारत को डेविस कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रोएशिया के हाथों 1-3 से हार मिली. जागरेब में आयोजित इस मुकाबले के अंतिम मैच में भारत के सुमित नागल को मारिन सिलिच ने हराया.

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:55 PM IST

Davis Cup, India
Davis Cup

जागरेब : रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की युगल जोड़ी ने डेविस कप टेनिस क्वालीफायर में शीर्ष वरीय क्रोएशिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले को जीतकर शनिवार को भारत की वापसी करायी लेकिन सुमित नागल की मारिन सिलिच के हाथों हार के चलते भारत डेविस कप क्वालिफायर में क्रोएशिया से 1-3 से पिछड़ गया.

Davis Cup, India
डेविस कप का ट्वीट

लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को मिली जीत

भारत के लिए एकमात्र मुकाबला लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर को 6-3, 6-7, 7-5 से हराया. ये मुकाबला दो घंटे 21 मिनट चला.

Davis Cup, India
सुमित नागल का ट्वीट

नागल हालांकि वर्ल्ड नम्बर 37 सिलिच के सामने टिक नहीं सके. पूरे मैच में सिलिच ने नागल को सिर्फ एक गेम जीतने दिया और यह मैच 6-0, 6-1 से अपने नाम किया.

Davis Cup, India
क्रोएशिया के खिलाफ भारतीय टीम

पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की

भारत को अब वर्ल्ड ग्रुप 1 के मुकाबले में सितम्बर में खेलना है. इसके माध्यम से भारतीय टीम फिर से क्वालीफायर में लौटने का प्रयास करेगी.

Davis Cup, India
डेविस कप

46 साल के पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की. पेस ने कहा था कि वह इस साल के अंत में अपने 30 साल लम्बे करियर को विराम देंगे. पेस ने 2020 सत्र के बाद संन्यास की घोषणा की है जिससे यह उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला हो सकता है. इससे पहले एकल में शुक्रवार को प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा था.

Davis Cup, India
लिएंडर पेस की मुख्य उपलब्धियां

जागरेब : रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की युगल जोड़ी ने डेविस कप टेनिस क्वालीफायर में शीर्ष वरीय क्रोएशिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले को जीतकर शनिवार को भारत की वापसी करायी लेकिन सुमित नागल की मारिन सिलिच के हाथों हार के चलते भारत डेविस कप क्वालिफायर में क्रोएशिया से 1-3 से पिछड़ गया.

Davis Cup, India
डेविस कप का ट्वीट

लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को मिली जीत

भारत के लिए एकमात्र मुकाबला लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर को 6-3, 6-7, 7-5 से हराया. ये मुकाबला दो घंटे 21 मिनट चला.

Davis Cup, India
सुमित नागल का ट्वीट

नागल हालांकि वर्ल्ड नम्बर 37 सिलिच के सामने टिक नहीं सके. पूरे मैच में सिलिच ने नागल को सिर्फ एक गेम जीतने दिया और यह मैच 6-0, 6-1 से अपने नाम किया.

Davis Cup, India
क्रोएशिया के खिलाफ भारतीय टीम

पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की

भारत को अब वर्ल्ड ग्रुप 1 के मुकाबले में सितम्बर में खेलना है. इसके माध्यम से भारतीय टीम फिर से क्वालीफायर में लौटने का प्रयास करेगी.

Davis Cup, India
डेविस कप

46 साल के पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की. पेस ने कहा था कि वह इस साल के अंत में अपने 30 साल लम्बे करियर को विराम देंगे. पेस ने 2020 सत्र के बाद संन्यास की घोषणा की है जिससे यह उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला हो सकता है. इससे पहले एकल में शुक्रवार को प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा था.

Davis Cup, India
लिएंडर पेस की मुख्य उपलब्धियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.