ETV Bharat / sports

Davis Cup : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा - लिएंडर पेस

एआईटीए ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए स्क्वैड की घोषणा की है. एक साल के बाद लिएंडर पेस को टीम में जगह मिली है.

paes
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:20 PM IST

मुंबई : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस आठ सदस्यीय स्क्वैड में एक साल बाद दिग्गज लिएंडर पेस की वापसी हुई है. पेस के अलावा युवा खिलाड़ी सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद और रोहन बोपन्ना को भी टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने जीवन नेदुनचियान, साकेत मेनेनी और सिद्धार्थ रावत की भी नाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि आमतौर पर एआईटीए पांच सदस्यीय स्क्वैड की घोषणा करती है जिसमें एक-दो खिलाड़ी रिजर्व होते हैं.

लिएंडर पेस
लिएंडर पेस
भारत की ओर से सिंग्लस की जिम्मेदारी विश्व के 127 नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल, वर्ल्ड 190 रामकुमार के कंधों पर होगी. मुकुंद और मेनेनी भी सिंगल्स के लिए जाएंगे. इतना ही नहीं भारत की ओर से डबल्स स्पेशलिस्ट बोपन्ना, पेस और नेदुनचियान जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IPL 13 : अश्विन के बाद रहाणे भी हुए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल

स्क्वैड - सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद, साकेत मेनेनी, लिएंडर पेस, जीवन नेदुनचेजियान, सिद्धार्थ रावत और रोहन बोपन्ना.

कप्तान - रोहित राजपाल

कोच - जीशान अली

फीजियो - आनंद कुमार

टीम मैनेजर - सुंदर अय्यर

मुंबई : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस आठ सदस्यीय स्क्वैड में एक साल बाद दिग्गज लिएंडर पेस की वापसी हुई है. पेस के अलावा युवा खिलाड़ी सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद और रोहन बोपन्ना को भी टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने जीवन नेदुनचियान, साकेत मेनेनी और सिद्धार्थ रावत की भी नाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि आमतौर पर एआईटीए पांच सदस्यीय स्क्वैड की घोषणा करती है जिसमें एक-दो खिलाड़ी रिजर्व होते हैं.

लिएंडर पेस
लिएंडर पेस
भारत की ओर से सिंग्लस की जिम्मेदारी विश्व के 127 नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल, वर्ल्ड 190 रामकुमार के कंधों पर होगी. मुकुंद और मेनेनी भी सिंगल्स के लिए जाएंगे. इतना ही नहीं भारत की ओर से डबल्स स्पेशलिस्ट बोपन्ना, पेस और नेदुनचियान जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IPL 13 : अश्विन के बाद रहाणे भी हुए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल

स्क्वैड - सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद, साकेत मेनेनी, लिएंडर पेस, जीवन नेदुनचेजियान, सिद्धार्थ रावत और रोहन बोपन्ना.

कप्तान - रोहित राजपाल

कोच - जीशान अली

फीजियो - आनंद कुमार

टीम मैनेजर - सुंदर अय्यर

Intro:Body:

Davis Cup : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा



 



मुंबई : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस आठ सदस्यीय स्क्वैड में एक साल बाद दिग्गज लिएंडर पेस की वापसी हुई है. पेस के अलावा युवा खिलाड़ी सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद और रोहन बोपन्ना को भी टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने जीवन नेदुनचियान, साकेत मेनेनी और सिद्धार्थ रावत की भी नाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि आमतौर पर एआईटीए पांच सदस्यीय स्क्वैड की घोषणा करती है जिसमें एक-दो खिलाड़ी रिजर्व होते हैं.

भारत की ओर से सिंग्लस की जिम्मेदारी विश्व के 127 नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल, वर्ल्ड 190 रामकुमार के कंधों पर होगी. मुकुंद और मेनेनी भी सिंगल्स के लिए जाएंगे. इतना ही नहीं भारत की ओर से डबल्स स्पेशलिस्ट बोपन्ना, पेस और नेदुनचियान जाएंगे.

स्क्वैड - सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद, साकेत मेनेनी, लिएंडर पेस, जीवन नेदुनचेजियान, सिद्धार्थ रावत और रोहन बोपन्ना.

कप्तान - रोहित राजपाल

कोच - जीशान अली

फीजियो - आनंद कुमार

टीम मैनेजर - सुंदर अय्यर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.