हैदराबाद : डेविस कप फाइनल्स में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले 29 और 30 नवंबर को होने हैं जिनके लिए इस्लामाबाद को होस्ट को तौर पर चुना गया था लेकिन भारत की न्यूट्रल वेन्यू की मांग पर आईटीएफ ने कजाकिस्तान को अब ये जिम्मा सौंप दिया है.
आईटीएफ के मुताबिक कजाकिस्तान की 'वीजा ऑन अराइवल' प्रकिया के चलते वहां मुकाबले कराना आसान होगा. दोनों देशों के बीच मुकाबला 29 और 30 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरी ओर पाकिस्तान को वेन्यू के बारे में कोई और सुझाव देने के लिए 4 जून तक का समय दिया गया था. जिसके बाद उससे बढ़ाकर 18 नवंबर तक कर दिया था. बता दें कि पाकिस्तान ने आईटीएफ से मुकाबले का वेन्यू बदलने के मामले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी.