मालोर्का: दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने मालोर्का ओपन के फाइनल में अमेरिकी सैम क्वेरे को 6-4, 6-2 से हराकर अपने करियर का पहला ग्रास कोर्ट टेनिस खिताब जीता.
ये टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होने वाले विंबलडन के लिए अभ्यास के तौर पर काम करता है.
मेदवेदेव ने फाइनल के रास्ते में कोरेंटिन मौटेट, पांचवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड और चौथी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा को हराया था.
ये उनकी 11वीं एटीपी खिताबी जीत है.
हालांकि विंबलडन में मेदवेदेव के सामने बड़ी चुनौती है. उनके पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी, जेन-लेनार्ड स्ट्रफ ने उन्हें हाले ओपन के पहले दौर में हराया था.