ETV Bharat / sports

टेनिस: मेदवेदेव मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे - डेनिल मेदवेदेव

महिला एकल वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका ने चौथे दौर में जगह बनाई. ओसाका ने अपने करियर में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई.

Daniil Medvedev of Russia returns a shot during the singles group match against Rafael Nadal of Spain at the ATP World Tour Finals 2019 in London
Daniil Medvedev of Russia returns a shot during the singles group match against Rafael Nadal of Spain at the ATP World Tour Finals 2019 in London
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:15 AM IST

मियामी: टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

मेदवेदेव ने दो घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपीरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया.

इस बीच, अमेरिका के जॉन इस्नर ने कनाडा के फेलिक्स एउगर-अलियासिमे को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया जबकि सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.

यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी

महिला एकल वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका ने चौथे दौर में जगह बनाई. ओसाका ने अपने करियर में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई. सर्बिया की क्वालीफायर निना स्टोजानोविक के चोटिल होने के कारण मैच से हटने के बाद ओसाका ने चौथे दौर में जगह बनाई.

महिला युगल वर्ग में चीन की जोड़ी झांग शुआई और जू यिफान को पोलेंड की इगा स्यिातेक और अमेरिकी खिलाड़ी बेथानी मातेक सैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

मियामी: टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

मेदवेदेव ने दो घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपीरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया.

इस बीच, अमेरिका के जॉन इस्नर ने कनाडा के फेलिक्स एउगर-अलियासिमे को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया जबकि सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.

यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी

महिला एकल वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका ने चौथे दौर में जगह बनाई. ओसाका ने अपने करियर में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई. सर्बिया की क्वालीफायर निना स्टोजानोविक के चोटिल होने के कारण मैच से हटने के बाद ओसाका ने चौथे दौर में जगह बनाई.

महिला युगल वर्ग में चीन की जोड़ी झांग शुआई और जू यिफान को पोलेंड की इगा स्यिातेक और अमेरिकी खिलाड़ी बेथानी मातेक सैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.