लंदन : ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनलिस्ट डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुरुष वर्ग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.
असलान करातसेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था. इस शानदार प्रदर्शन से वो 72 पायदान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रविवार को फाइनल में मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराने के बाद जोकोविच ने अगले दो सप्ताह तक शीर्ष पर अपना स्थान पक्का किया. इससे वो कुल 311 सप्ताह तक शीर्ष पर रहे और इस तरह से रोजर फेडरर का 310 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने का एटीपी रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के रेस्ट और रोटेशन नीति का किया बचाव
राफेल नडाल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वो ऑस्ट्रेलियाई ओपन में क्वॉर्टर फाइनल में हार गए थे. डॉमिनिक थीम चौथे दौर में हारने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. फेडरर घुटने के ऑपरेशन के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाए थे लेकिन वो पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.