ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन के आयोजक सभी टिकटधारकों का पैसा वापस लौटाएंगे, शुरू होगी टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया - फ्रेंच टेनिस महासंघ

कोरोना वायरस के कारण सितंबर तक स्थगित कर दिए गए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सभी टिकटधारकों की धनराशि वापस की जाएगी. फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने ये घोषणा की.

Roland-Garros
Roland-Garros
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:45 AM IST

पेरिस : फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बनी अनिश्चितता के कारण वो फ्रेंच ओपन के लिए खरीदे गए टिकटों का पैसा वापस लौटा देगा. रोलां गैरां पर शुरू में ये क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 24 मई से सात जून तक आयोजित किया जाना था, बाद में इसकी तारीखों को बदलकर 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक कर दिया गया,

French Tennis Federation
फ्रेंच टेनिस महासंघ

टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘उसने रोलां गैरां की पहले की तारीखों के लिये खरीदे गये सभी टिकटों को रद्द करने और इनका पैसा लौटाने का फैसला किया है। ’’महासंघ फ्रेंच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है कि टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाये जाए. टिकटों की राशि मई के अंत तक मिल जाएगी और अगर टूर्नामेंट आयोजित होता है तो टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

महासंघ ने टिकटधारकों को भेजे गये संदेश में कहा, ''कोविड-19 से जुड़ी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति में दुनिया भर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.''

French Open
फ्रेंच ओपन

धनराशि लौटाने का फैसला किया है

इसमें कहा गया है, ''हमने फ्रेंच ओपन को सितंबर के आखिर तक स्थगित कर रखा है और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम फ्रांसीसी सरकार के साथ मिलकर उचित उपाय कर रहे हैं जिससे सभी मौजूद लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके.''

महासंघ ने कहा, ''फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने सभी टिकटों को रद करने और जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं उनकी धनराशि लौटाने का फैसला किया है,'' रोलां गैरां पर ये टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच खेला जाना था लेकिन इसे 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है.

पेरिस : फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बनी अनिश्चितता के कारण वो फ्रेंच ओपन के लिए खरीदे गए टिकटों का पैसा वापस लौटा देगा. रोलां गैरां पर शुरू में ये क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 24 मई से सात जून तक आयोजित किया जाना था, बाद में इसकी तारीखों को बदलकर 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक कर दिया गया,

French Tennis Federation
फ्रेंच टेनिस महासंघ

टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘उसने रोलां गैरां की पहले की तारीखों के लिये खरीदे गये सभी टिकटों को रद्द करने और इनका पैसा लौटाने का फैसला किया है। ’’महासंघ फ्रेंच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है कि टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाये जाए. टिकटों की राशि मई के अंत तक मिल जाएगी और अगर टूर्नामेंट आयोजित होता है तो टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

महासंघ ने टिकटधारकों को भेजे गये संदेश में कहा, ''कोविड-19 से जुड़ी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति में दुनिया भर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.''

French Open
फ्रेंच ओपन

धनराशि लौटाने का फैसला किया है

इसमें कहा गया है, ''हमने फ्रेंच ओपन को सितंबर के आखिर तक स्थगित कर रखा है और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम फ्रांसीसी सरकार के साथ मिलकर उचित उपाय कर रहे हैं जिससे सभी मौजूद लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके.''

महासंघ ने कहा, ''फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने सभी टिकटों को रद करने और जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं उनकी धनराशि लौटाने का फैसला किया है,'' रोलां गैरां पर ये टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच खेला जाना था लेकिन इसे 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.