ETV Bharat / sports

बोपन्ना-कुरैशी दोबारा जोड़ी बनाने पर पहले मुकाबले में हारे - Bopanna-Qureshi pair loses first match

भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को दोबारा जोड़ी बनाने के बाद बुधवार को एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Bopanna-Qureshi
Bopanna-Qureshi
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 1:42 PM IST

अकापुल्को: ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की दूसरी वरीय जोड़ी का सामना कर रही भारत और पाकिस्तान की गैरवरीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी को 12,04,960 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 7-6 2-6 1-10 से हार झेलनी पड़ी.

Bopanna
रोहन बोपन्ना

पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवा दिया. टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ने के बाद इस जोड़ी के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए. बोपन्ना और कुरैशी पिछली बार 2014 में शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाकर खेले थे.

ये भी पढ़ें- बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की अगुवाई करेंगी सानिया, अंकिता

दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि साफ किया है कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेले हैं क्योंकि दोनों की कम संयुक्त रैंकिंग उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में जगह नहीं दिला पाएगी.

अकापुल्को: ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की दूसरी वरीय जोड़ी का सामना कर रही भारत और पाकिस्तान की गैरवरीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी को 12,04,960 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 7-6 2-6 1-10 से हार झेलनी पड़ी.

Bopanna
रोहन बोपन्ना

पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवा दिया. टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ने के बाद इस जोड़ी के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए. बोपन्ना और कुरैशी पिछली बार 2014 में शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाकर खेले थे.

ये भी पढ़ें- बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की अगुवाई करेंगी सानिया, अंकिता

दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि साफ किया है कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेले हैं क्योंकि दोनों की कम संयुक्त रैंकिंग उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में जगह नहीं दिला पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.