ETV Bharat / sports

बियांका आंद्रेस्क्यू बनीं कनाडा एथलीट ऑफ द ईयर - CANADA ATHLETE OF THE YEAR NEWS

19 साल की टेनिस स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्क्यू को कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

HONOURED
HONOURED
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 4:25 PM IST

वाशिंगटन : यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है.

बियांका ने अवार्ड पर खुशी जताते हुए कहा, 'वाह, मैं इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं ये अवार्ड जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हूं. कनाडा के लोगों के समर्थन के बिना मुझे जो सफलता मिली है वे संभव ही नहीं होती.'

बियांका आंद्रेस्क्यू
बियांका आंद्रेस्क्यू
नाडा के शीर्ष एथलीटों को हर वर्ष देश के इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है और 19 साल की बियांका को वर्ष 2019 में उनके सफल प्रदर्शन के लिए इस बार सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े- इस तरह ट्रोलर्स को सबक सिखाती हैं सानिया मिर्जा

उन्होंने इस वर्ष परीबा ओपन में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था और टोरंटो में दूसरी बार रोजर्स कप खिताब जीता था.

बियांका कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल ग्रैंड स्लेम जीता है, वे यूएस ओपन में विजेता रही थीं जहां उन्होंने फाइनल में 23 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था.

वाशिंगटन : यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है.

बियांका ने अवार्ड पर खुशी जताते हुए कहा, 'वाह, मैं इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं ये अवार्ड जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हूं. कनाडा के लोगों के समर्थन के बिना मुझे जो सफलता मिली है वे संभव ही नहीं होती.'

बियांका आंद्रेस्क्यू
बियांका आंद्रेस्क्यू
नाडा के शीर्ष एथलीटों को हर वर्ष देश के इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है और 19 साल की बियांका को वर्ष 2019 में उनके सफल प्रदर्शन के लिए इस बार सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े- इस तरह ट्रोलर्स को सबक सिखाती हैं सानिया मिर्जा

उन्होंने इस वर्ष परीबा ओपन में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था और टोरंटो में दूसरी बार रोजर्स कप खिताब जीता था.

बियांका कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल ग्रैंड स्लेम जीता है, वे यूएस ओपन में विजेता रही थीं जहां उन्होंने फाइनल में 23 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था.

Intro:Body:

बियांका आंद्रेस्क्यू बनीं कनाडा एथलीट ऑफ द ईयर





 





19 साल की टेनिस स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्क्यू को कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.





वाशिंगटन : यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है.

बियांका ने अवार्ड पर खुशी जताते हुए कहा, 'वाह, मैं इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं ये अवार्ड जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हूं. कनाडा के लोगों के समर्थन के बिना मुझे जो सफलता मिली है वे संभव ही नहीं होती.'

नाडा के शीर्ष एथलीटों को हर वर्ष देश के इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है और 19 साल की बियांका को वर्ष 2019 में उनके सफल प्रदर्शन के लिए इस बार सम्मानित किया गया है.

उन्होंने इस वर्ष परीबा ओपन में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था और टोरंटो में दूसरी बार रोजर्स कप खिताब जीता था.

बियांका कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल ग्रैंड स्लेम जीता है, वे यूएस ओपन में विजेता रही थीं जहां उन्होंने फाइनल में 23 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.