लंदन: सातवीं सीड इटली के माटेओ बेरेटिनी ने पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.
बेरेटिनी ने हुरकाज को सेमीफाइनल में दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0, 6-7(3), 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें: बार्सिलोना के कोच कोमैन को मैसी से नए अनुबंध का भरोसा
बेरेटिनी इसके साथ ही इटली के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है. बेरेटिनी की ग्रास कोर्ट में यह 11वीं जीत है.
बेरेटिनी ने मुकाबले में 22 एस जबकि हुरकाज ने पांच एस लगाए. इटली के खिलाड़ी ने मैच में 60 विनर्स और हुरकाज ने 27 विनर्स लगाए.