मैड्रिड: इटली के माटिओ बेरेटिनी ने कैसपर रूड को 6-4, 6-4 से हराकर यहां जारी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, आठवीं सीड बेरेटिनी ने केवल एक ही गंवाते हुए फाइनल तक का सफर किया है. वह मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी है.
पिछले महीने ही सर्बियो ओपन का खिताब जीतने वाले बेरेटिनी इटली के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में प्रवेश किया है. उनसे पहले फेबियो फोगनिनी और जेनिक सिनर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.