बेंगलुरू: घरेलू कोर्ट पर एटीपी टूर का अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को शनिवार को बेंगलुरु ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
पेस और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार को चौथी वरीयता प्राप्त पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने 6-0, 6-3 से हराया.
फाइनल से पहले पेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि घरेलू जमीन पर आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में होना काफी खुशी की बात है.
उन्होंने ट्वीट किया कि किसी ने मुझ से कहा कि अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बारे में सोचो. मैंने कहा कि यह सपने की तरह होगा और यह सपना आज सच हो रहा है. खुशी इस बात की भी है कि आज एक भारतीय ही इस खिताब को जीतेगा.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने शनिवार को यहां कहा कि ग्रैंडस्लैम जीतने वाले उनके पूर्व जोड़ीदार लिएंडर पेस अभी शानदार तरीके से खेल रहे है जिसे वह एक और साल जारी रख सकते है.
पेस के साथ ग्रैंडस्लैम का तीन खिताब जीतने वाले भूपति ने कहा कि वह अभी भी अच्छा खेल रहे है. वे बेंगलुरु एटीपी के फाइनल में पहुंचे. अगर वह कुछ और महीने तक अच्छा खेलना जारी रखते है तो एक और साल खेलने पर विचार कर सकते है.
मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेल रहे है, उन्हें तब तक खेलना चाहिए जब तक वह खेल सकते है.
भूपति से जब पूछा गया कि क्या पेस टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह बना सकते है तो उन्होंने कहा, ''इसके लिए दावेदारी में चार-पांच खिलाड़ी है. हमें अंतिम तारीख (जून के आखिर में) तक इंतजार करना होगा.
पेस को अगर टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो यह रिकॉर्ड आठवां मौका होगा जब वह इस प्रतियोगिता में खेलेंगे.