बेंगलुरू : भारत के शशिकुमार मुकुंद और साकेत माइनेनी ने सोमवार को यहां विपरीत हालात में अपने मुकाबले जीतकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई.
दुनिया के 275वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी मुकुंद ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले स्लोवेनिया के ब्लाज कावसिच के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-6 6-3 6-4 की जीत के साथ कर्नाटक राज्य लान टेनिस संघ (केएसएलटीए) में खेले जा रहे 162500 डालर इनामी चैलेंजर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया.
शशिकुमार मुकुंद बनाम ब्लाज कावसिच पिछले साल के उप विजेता माइनेनी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने रूस के अस्लान कारात्सेव को सीधे सेटों में 6-3 6-3 से हराया.
यह भी पढ़ें- FIH ने किया विवेक सागर प्रसाद को सम्मानित, दिया ये खास पुरुस्कार
मुकुंद ने जीत के बाद कहा,"मुझे नहीं पता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था. मैं कई चीजें ट्राई करना चाहता था."