ETV Bharat / sports

बारबोरा क्रेजसिकोवा ने जीता प्राग ओपन खिताब

बारबोरा ने अब अपने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है. मई के बाद से उसकी एकमात्र हार विंबलडन के चौथे दौर में दुनिया की नंबर-1 और चैंपियन एशले बार्टी के हाथों हुई थी.

Barbora Krejcikova triumphs in all-Czech female to win Prague Open
Barbora Krejcikova triumphs in all-Czech female to win Prague Open
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 6:34 AM IST

प्राग: इस साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा ने 14 गेम्स में 26 विनर्स लगाते हुए प्राग ओपन के फाइनल में हमवतन टेरीजा मार्टिनकोवा को 6-2, 6-0 से हरा दिया. ये मैच सिर्फ 65 मिनट चला. ये 25 वर्षीय बारबोरा का वर्ष का तीसरा और हार्ड कोर्ट पर पहला खिताब है.

बारबोरा ने अब अपने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है. मई के बाद से उसकी एकमात्र हार विंबलडन के चौथे दौर में दुनिया की नंबर-1 और चैंपियन एशले बार्टी के हाथों हुई थी.

फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा ने कहा कि घरेलू दर्शकों ने खिताब जीतना आसान बना दिया.

ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन

बारबोरा ने कहा, जब अपने लोग होते हैं तो खेलना और लड़ना आसान होता है. ये मेरी ताकत थी - लोग मुझे देखने आए, और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती थी. लोगों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है. पेरिस में फाइनल के दौरान मैंने ये देखा है. यहां जीत के साथ मैं उन्हें खुशी प्रदान करना चाहती थी.

प्राग: इस साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा ने 14 गेम्स में 26 विनर्स लगाते हुए प्राग ओपन के फाइनल में हमवतन टेरीजा मार्टिनकोवा को 6-2, 6-0 से हरा दिया. ये मैच सिर्फ 65 मिनट चला. ये 25 वर्षीय बारबोरा का वर्ष का तीसरा और हार्ड कोर्ट पर पहला खिताब है.

बारबोरा ने अब अपने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है. मई के बाद से उसकी एकमात्र हार विंबलडन के चौथे दौर में दुनिया की नंबर-1 और चैंपियन एशले बार्टी के हाथों हुई थी.

फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा ने कहा कि घरेलू दर्शकों ने खिताब जीतना आसान बना दिया.

ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन

बारबोरा ने कहा, जब अपने लोग होते हैं तो खेलना और लड़ना आसान होता है. ये मेरी ताकत थी - लोग मुझे देखने आए, और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती थी. लोगों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है. पेरिस में फाइनल के दौरान मैंने ये देखा है. यहां जीत के साथ मैं उन्हें खुशी प्रदान करना चाहती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.