मेलबर्न : ग्रीस के टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास गुरुवार को हुए दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकीनाकिस को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए है.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट-एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद सितसिपास का दूसरे राउंड में कोकीनाकिस से मुकाबला हुआ.
सितसिपास ने चार घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में कोकीनाकिस को 6-7, 6-4, 6-1, 6-7, 6-4 से हराया.
कोकीनाकिस ने सितसिपास को पहले सेट में पछाड़ा लेकिन सितसिपास ने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीते. हालांकि कोकीनाकिस ने चौथा सेट जीता और सितसिपास ने पांचवां सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत तीसरे दौर में जगह बनायी. सितसिपास का तीसरे दौर में स्वीडन के माइकेल यमेर से मुकाबला होगा.
इससे पहले भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के अपने युगल मुकाबले में गुरुवार को पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
शरण और अंकिता से पहले रोहन बोपन्ना भी बुधवार को पुरुष युगल वर्ग का मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे.