ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बारिश ने बिगाड़ा प्रजनेश का खेल, अब मंगलवार को खेला जाएगा मुकाबला - प्रज्नेश गुणेश्वरन news

बारिश के कारण प्रजनेश गुणनस्वेरन का जापान के तात्सुमा इटो के खिलाफ होने वाला पहले दौर का मुकाबला टल गया है. अब ये मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा.

Australian Open, Prajnesh Gunneswaran
Prajnesh Gunneswaran
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:15 PM IST

मेलबर्न: भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल में अपना पहला मुकाबला सोमवार की बजाय अब मंगलवार को खेलेंगे. बारिश के कारण प्रजनेश के मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

प्रजनेश अपना क्वालीफायर्स मैच हारने के बावजूद टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे थे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
प्रजनेश गुणनस्वेरन

विश्व नंबर-122 प्रजनेश को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के अपने पहले राउंड में सोमवार को जापान के ततसुमा इटो से भिड़ना था, लेकिन अब बारिश के कारण उनके मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा.

प्रजनेश अगर अपना पहला दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें विश्व नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ना होगा.

Australian Open, Prajnesh Gunneswaran
प्रजनेश गुणनस्वेरन

30 वर्षीय प्रजनेश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था.

इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई.

Australian Open, Serena Williams
सेरेना विलियम्स

इसके साथ ही अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने हमवतन वीनस विलियम्स के खिलाफ एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत की.

15 वर्षीय गॉफ ने पिछले वर्ष ही साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले ही राउंड में वीनस को हराकर उन्हें बाहर कर दिया था और इस साल भी उन्होंने पहले ही ग्रैंड स्लैम में 39 वर्षीय वीनस को पहले ही राउंड में हरा दिया.

Australian Open, Roger Federer
रोजर फेडरर

वहीं, पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

छह बार की चैंपियन फेडरर ने पुरुष एकल के पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. इस महीने की शुरुआत में एटीपी से खुद को दूर रखने वाले फेडरर ने एक घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता.

मेलबर्न: भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल में अपना पहला मुकाबला सोमवार की बजाय अब मंगलवार को खेलेंगे. बारिश के कारण प्रजनेश के मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

प्रजनेश अपना क्वालीफायर्स मैच हारने के बावजूद टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे थे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
प्रजनेश गुणनस्वेरन

विश्व नंबर-122 प्रजनेश को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के अपने पहले राउंड में सोमवार को जापान के ततसुमा इटो से भिड़ना था, लेकिन अब बारिश के कारण उनके मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा.

प्रजनेश अगर अपना पहला दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें विश्व नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ना होगा.

Australian Open, Prajnesh Gunneswaran
प्रजनेश गुणनस्वेरन

30 वर्षीय प्रजनेश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था.

इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई.

Australian Open, Serena Williams
सेरेना विलियम्स

इसके साथ ही अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने हमवतन वीनस विलियम्स के खिलाफ एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत की.

15 वर्षीय गॉफ ने पिछले वर्ष ही साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले ही राउंड में वीनस को हराकर उन्हें बाहर कर दिया था और इस साल भी उन्होंने पहले ही ग्रैंड स्लैम में 39 वर्षीय वीनस को पहले ही राउंड में हरा दिया.

Australian Open, Roger Federer
रोजर फेडरर

वहीं, पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

छह बार की चैंपियन फेडरर ने पुरुष एकल के पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. इस महीने की शुरुआत में एटीपी से खुद को दूर रखने वाले फेडरर ने एक घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता.

Intro:Body:

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बारिश ने बिगाड़ा प्रज्नेश का खेल, अब मंगलवार को खेला जाएगा मुकाबला



 



मेलबर्न: भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी प्रज्नेश गुणेश्वरन का ऑस्ट्रेलियन ओपन में जापान के तात्सुमा इटो के खिलाफ होने वाला पहले दौर का मैच बारिश के कारण अब मंगलवार को होगा.



क्वॉलिफायर में हारने के बावजूद किस्मत के सहारे पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले विश्व में 122वें नंबर के प्रजनेश को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विश्व में 144वें नंबर के खिलाड़ी से भिड़ना था.



अगर प्रजनेश पहले दौर में जीत दर्ज कर लेते हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना दिग्गज नोवाक जोकोविच से हो सकता है.



इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई.



इसके साथ ही अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने हमवतन वीनस विलियम्स के खिलाफ एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत की.



15 वर्षीय गॉफ ने पिछले वर्ष ही साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले ही राउंड में वीनस को हराकर उन्हें बाहर कर दिया था और इस साल भी उन्होंने पहले ही ग्रैंड स्लैम में 39 वर्षीय वीनस को पहले ही राउंड में हरा दिया.



वहीं, पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.



छह बार की चैंपियन फेडरर ने पुरुष एकल के पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. इस महीने की शुरुआत में एटीपी से खुद को दूर रखने वाले फेडरर ने एक घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता.




Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.