मेलबर्न : फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविक और हंगरी की टीमिया बाबोस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल खिताब जीत लिया है. उन्होंने शुक्रवार को सीधे सेटों में सीह सू-वी और बारबोरा स्ट्राएकोवा को हराया.
टीमिया और क्रिस्टिना ने विंबलडन की विजेता जोड़ी को एक घंटे 12 मिनट तक चले इस मैच में 6-2, 6-1 से मात दी. इसी के साथ अपने डबल्स करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता और कुल मिलाकर अपना 10वां खिताब जीता.क्रिस्टिना मलादेनोविक और टीमिया बाबोस इस जीत के बाद बाबोस ने कहा,"ऑस्ट्रेलिया में कुछ बात तो जरूर है, हमें यहां आना पसंद है. हर बार हमारा प्रदर्शन अच्छा होता है."क्रिस्टिना मलादेनोविक और टीमिया बाबोस गौरतलब है कि पुरुष युगल का फाइनल मुकाबला दो फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मैच जे. सैलिसबरी और उनके जोड़ीदार आर. राम और एल. सैविले और उनके जोड़ीदार एम. पर्सेल के बीच खेला जाएगा.यह भी पढ़ें- NZvs IND: कीवी गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, भारत को 165 रनों पर रोका
वहीं, मिश्रित युगल में का फाइनल मुकाबला एक फरवरी को होगा. ये मैच जे. मरे और उनके जोड़ीदार बी. माटेक सैंड्स और एन. मेक्टिक और उनके जोड़ीदार बी. क्रेजसीकोवा के बीच होगा.