मेलबर्न : रूस के टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के समीफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. चौथी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने ग्रीस के सितसिपास को 6-4, 6-2, 7-5 से हराया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मेदवेदेव का सामना विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा.
जोकोविच ने गुरुवार को रूस के क्वालीफायर एस्लान कारात्सेव को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली.
जोकोविच ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मुकाबले में करात्सेव को लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले मेदवेदेव ने गर्मी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव के बाद हमवतन आंद्रेय रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इसके अलावा क्वार्टर फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
17 ग्रैंड स्लैम के विजेता 33 वर्षीय जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, उन्होंने इसका खिताब जीता है. जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह नौंवां फाइनल होगा.