मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
इस खिलाड़ियों के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई है.वायरस से जुड़े नौ मामलों के कारण 72 खिलाड़ी यहां पहुंचने के बाद पहले से कड़े पृथकवास में है.
ये भी पढ़े: वायरस के मामलों के बावजूद नहीं बदलेगा ऑस्ट्रेलियाई ओपन का प्रारूप
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार हालांकि ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि इस वायरस से प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी हो सकती है.
टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कड़े पृथकवास में चल रहे है 72 खिलाड़ियों की सूची प्रदान करने से इनकार कर दिया.कई खिलाड़ियों ने हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी स्थिति के बारे में बताया.
ये भी पढ़े: सात के बजाय 11 दिन तक चलेगा डेविस कप फाइनल्स, तीन शहरों में हो सकता है आयोजन
अगले महीने आठ फरवरी को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 1200 से ज्यादा लोग यहां पहुंचे है जिसमें खिलाड़ियों और कोचों के अलावा अधिकारी और मीडिया के लोग शामिल है. ये सभी 17 चार्टर्ड विमान से यहा पहुंचे हैं.