ETV Bharat / sports

आस्ट्रेलिया के पूर्व विंबलडन युगल चैम्पियन मैक्नामारा का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी पीटर मैक्नामारा का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है. पीटर कैंसर से पीड़ित थे.

Peter mcnamara
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:30 PM IST

सिडनी : पीटर ने पॉल मैक्नैमी के साथ सफल जोड़ी बनाते हुए 1983 में विश्व रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया था. इन दोनों ने 1979 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1980 तथा 1982 में विंलबलडन खिताब जीता था.

मेलबर्न में जन्मे पीटर को मुख्य तौर पर युगल मुकाबलों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने जो पांच एकल खिताब जीते थे, उनमें से दो के फाइनल में उन्होंने अमेरिका के जिमी कानर्स और चेक गणराज्य के इवान लेंडल को हराया था.

पीटर मैक्नामारा
पीटर मैक्नामारा

एटीपी रैंकिंग : एंडरसन टॉप 10 से हुए बाहर, जोकोविच शीर्ष पर बरकरार

मैक्नैमी के साथ शानदार करियर के बाद पीटर ने 1987 में संन्यास ले लिया. इसके बाद वे कोच बने और मार्क फिलिपोसिस, ग्रिगोर दिमित्रोव को कोचिंग दी.

इसके बाद वे मैट इब्डेन और वांग कियांग के भी कोच रहे.

सिडनी : पीटर ने पॉल मैक्नैमी के साथ सफल जोड़ी बनाते हुए 1983 में विश्व रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया था. इन दोनों ने 1979 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1980 तथा 1982 में विंलबलडन खिताब जीता था.

मेलबर्न में जन्मे पीटर को मुख्य तौर पर युगल मुकाबलों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने जो पांच एकल खिताब जीते थे, उनमें से दो के फाइनल में उन्होंने अमेरिका के जिमी कानर्स और चेक गणराज्य के इवान लेंडल को हराया था.

पीटर मैक्नामारा
पीटर मैक्नामारा

एटीपी रैंकिंग : एंडरसन टॉप 10 से हुए बाहर, जोकोविच शीर्ष पर बरकरार

मैक्नैमी के साथ शानदार करियर के बाद पीटर ने 1987 में संन्यास ले लिया. इसके बाद वे कोच बने और मार्क फिलिपोसिस, ग्रिगोर दिमित्रोव को कोचिंग दी.

इसके बाद वे मैट इब्डेन और वांग कियांग के भी कोच रहे.

Intro:Body:

summery:  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार पीटर मैक्नामारा का निधन हो गया. पीटर की उम्र 64 साल थी और वह कैंसर से पीड़ित थे. 



सिडनी : पीटर ने पॉल मैक्नैमी के साथ सफल जोड़ी बनाते हुए 1983 में विश्व रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया था. इन दोनों ने 1979 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1980 तथा 1982 में विंलबलडन खिताब जीता था.



मेलबर्न में जन्मे पीटर को मुख्य तौर पर युगल मुकाबलों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने जो पांच एकल खिताब जीते थे, उनमें से दो के फाइनल में उन्होंने अमेरिका के जिमी कानर्स और चेक गणराज्य के इवान लेंडल को हराया था.



मैक्नैमी के साथ शानदार करियर के बाद पीटर ने 1987 में संन्यास ले लिया. इसके बाद वह कोच बने और मार्क फिलिपोसिस, ग्रिगोर दिमित्रोव को कोचिंग दी.



इसके बाद वह मैट इब्डेन और वांग कियांग के भी कोच रहे.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.