मेलबर्न : गत चैंपियन सोफिया केनिन ने कड़े मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. अमेरिका की 22 साल की खिलाड़ी सोफिया ने ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया. मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है. उन्होंने इस स्तर पर अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारे हैं.
सोफिया ने मैच के बाद कहा, "बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है. पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी."
पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में सोफिया के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेत गरबाइन मुगुरुजा भी रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही.
मुगुरुजा ने दूसरे सेट में सिर्फ 11 अंक गंवाए और नौवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कभी पहले दौर का मुकाबला नहीं गंवाने का अपना क्रम बरकरार रखा. स्पेन के 17 साल के कार्लोस अल्कारेज 2014 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत दर्ज करने वाले थनासी कोकिनाकिस के बाद ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने. थनासी ने जब मुकाबला जीता था तब उनकी उम्र अल्कारेज से एक दिन कम थी.
-
.@SofiaKenin is through to the Second Round, though Maddision Inglis made her work for it ✌️
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kenin defeats Inglis 7-5 6-4 🇺🇸#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/g5yciJMo2Y
">.@SofiaKenin is through to the Second Round, though Maddision Inglis made her work for it ✌️
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
Kenin defeats Inglis 7-5 6-4 🇺🇸#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/g5yciJMo2Y.@SofiaKenin is through to the Second Round, though Maddision Inglis made her work for it ✌️
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
Kenin defeats Inglis 7-5 6-4 🇺🇸#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/g5yciJMo2Y
अल्कारेज ने नीदरलैंड के 25 साल के बोटिक वान डि जेंडचुप को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. अमेरिका की 20 साल की आन ली ने 31वें नंबर की झेंग शुआई को सिर्फ 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराकर सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. आन ली की विश्व रैंकिंग 69 है और वह अपने सिर्फ तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं. आन ली पिछले हफ्ते मेलबर्न पार्क में तैयारी टूर्नामेंट के दौरान अजीब उपलब्धि के बाद टूर्नामेंट में उतरी हैं.
यह भी पढ़ें- Australian Open: पहले दौर में सुमित नागल को मिली हार, टूर्नामेंट से बाहर
आन ली ने ग्रेम्पियंस ट्रॉफी का खिताब एनेट कोनटावीट के साथ साझा किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन से ठीक पहले खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए आयोजकों ने फाइनल का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था.