नई दिल्ली: मिस्र के स्टेफानोस सितसिपास ने टूर्नामेंट में अपना पदार्पण कर रहे आंद्रे रूबलेव को हराकर एटीपी फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उनका सामना स्पेन के राफेल नडाल से होगा.
सितसिपास ने खाली ओ2 एरेना में खेले गए मैच में रूबलेव को 6-1, 4-6, 7-6(6) से मात दी. सितसिपास की इस जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनीक थीम ने टूर्नामेंट सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. थीम के पास अब 2-0 की बढ़त है.
वर्ल्ड नंबर-6 सितसिपास ने मैच के बाद कहा, "दोनों छोर से ये एक अविश्वसनीय मैच था. यहां हमें कुछ शानदार टेनिस देखने को मिला."
इससे पहले डॉमिनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स में विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में हरा दिया था. थीम ने मंगलवार को ओ2 एरेना में खेले गए मैच में नडाल को 7-6 (7), 7-6 (4) से मात दी. विश्व के नंबर-3 थीम ने पहले सेट के टाई ब्रेकर में नडाल के खिलाफ दमदार वापसी की. उन्होंने दो सेट प्वाइंट पर सर्विस की और धैर्य रखते हुए गेम अपने नाम किया. उन्होंने दूसरा सेट भी टाई ब्रेकर में अपने नाम किया.