ETV Bharat / sports

अंकिता ने दुबई में ITF युगल खिताब जीता - Bibiane Shoefs

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और जार्जिया की कैटरीन गोर्गोद्जे की जोड़ी ने अल हबटूर ट्रॉफी के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी को हराकर 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि अपने नाम की.

अंकिता रैना
अंकिता रैना
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:22 PM IST

दुबई: भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रॉफी अपने नाम की जिससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में ये उनका तीसरा युगल खिताब है.

भारत और जार्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4, 3-6, 10-6 से जीत हासिल की.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना
भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना

अंकिता का ये सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन ये कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्रॉफी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डॉलर स्तर के थे.

विम्बलडन चैंपियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन

इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं.

दुबई: भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रॉफी अपने नाम की जिससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में ये उनका तीसरा युगल खिताब है.

भारत और जार्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4, 3-6, 10-6 से जीत हासिल की.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना
भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना

अंकिता का ये सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन ये कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्रॉफी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डॉलर स्तर के थे.

विम्बलडन चैंपियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन

इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.