ETV Bharat / sports

टेनिस: फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे एंडी मरे - विंबलडन

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरे इटालियन ओपन में लियाम ब्रोडी के साथ जोड़ी बनाकर युगल वर्ग में खेले थे. लेकिन इस सप्ताह से शुरू होने वाले जिनेवा ओपन के लिए उन्होंने वाइल्ड कार्ड से मिलने वाले प्रवेश को ठुकरा दिया है.

Andy murray to miss french open
Andy murray to miss french open
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:44 PM IST

लंदन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंड मरे आगामी फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा है कि वह रोलां गैरों में भाग लेने के बजाय ग्रास कोर्ट सीजन की तैयारियों में अपना समय लगाएंगे.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरे इटालियन ओपन में लियाम ब्रोडी के साथ जोड़ी बनाकर युगल वर्ग में खेले थे. लेकिन इस सप्ताह से शुरू होने वाले जिनेवा ओपन के लिए उन्होंने वाइल्ड कार्ड से मिलने वाले प्रवेश को ठुकरा दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि 34 साल के मरे अभी भी पूरी तरह से सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का निर्णय लिया है.

ब्रिटिश खिलाड़ी अभी लंदन में हैं और वह क्ववींस तथा विंबलडन से पहले ग्रास कोर्ट सीजन की तैयारी कर रहे हैं. क्वींस ओपन की शुरूआत 14 जून से होनी है और उन्होंने हाल में कहा था कि वह अब इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.

कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन को इस बार 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जाएगा. पिछली बार इस प्रतियोगिता में 15000 फैंस को स्टेडियम में इंट्री मिली थी.

फ्रेंच ओपन8 2021 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को दो होटल में ठहराया जाएगा और प्रत्येक दिन टेस्ट के बाद ही उन्हें रोलां गैरों में प्रवेश दिया जाएगा.

टूर्नामेंट के इस संस्करण में पहली बार रात में भी मैचों का आयोजन किया जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो मैच रात में खेले जाएंग.

लंदन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंड मरे आगामी फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा है कि वह रोलां गैरों में भाग लेने के बजाय ग्रास कोर्ट सीजन की तैयारियों में अपना समय लगाएंगे.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरे इटालियन ओपन में लियाम ब्रोडी के साथ जोड़ी बनाकर युगल वर्ग में खेले थे. लेकिन इस सप्ताह से शुरू होने वाले जिनेवा ओपन के लिए उन्होंने वाइल्ड कार्ड से मिलने वाले प्रवेश को ठुकरा दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि 34 साल के मरे अभी भी पूरी तरह से सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का निर्णय लिया है.

ब्रिटिश खिलाड़ी अभी लंदन में हैं और वह क्ववींस तथा विंबलडन से पहले ग्रास कोर्ट सीजन की तैयारी कर रहे हैं. क्वींस ओपन की शुरूआत 14 जून से होनी है और उन्होंने हाल में कहा था कि वह अब इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.

कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन को इस बार 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जाएगा. पिछली बार इस प्रतियोगिता में 15000 फैंस को स्टेडियम में इंट्री मिली थी.

फ्रेंच ओपन8 2021 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को दो होटल में ठहराया जाएगा और प्रत्येक दिन टेस्ट के बाद ही उन्हें रोलां गैरों में प्रवेश दिया जाएगा.

टूर्नामेंट के इस संस्करण में पहली बार रात में भी मैचों का आयोजन किया जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो मैच रात में खेले जाएंग.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.