लंदन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने चोट के कारण जर्मनी के कोलोन में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट अनुसार, मरे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद जनवरी 2019 में कोर्ट पर वापसी की थी और 2017 के बाद से पहली बार एंटवर्प खिताब जीता था.
लेकिन पिछले साल नवंबर में डेविस कप के दौरान उन्हें कूल्हे में फिर से परेशानी हुई थी और वो कोरोना वायरस के बाद ही कोर्ट पर वापसी कर सके थे.
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे ने रविवार को फेसबुक पेज पर लिखा, "ये अमेरिका ओपन के बाद से हो रहा है. मैं अभ्यास करके इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन दुर्भाग्य से ये इस सप्ताह से फिर परेशान कर रहा है. मैं पिछले कुछ दिनों से अभ्यास कर रहा हूं और इस पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन आज खेलने के बाद, मैंने फैसला किया कि ये पर्याप्त नहीं है."
इससे पहले एंडी मरे का खराब प्रदर्शन कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में भी जारी रहा जहां उन्हें पहले दौर में ही फर्नांडो वर्डास्को से हार का सामना करना पड़ा.
वर्डास्को ने मर्रे की खराब सर्विस का फायदा उठाकर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. यह मैच जर्मन समय के अनुसार आधी रात को समाप्त हुआ. वर्डास्को ने मैच में चार बार मर्रे की सर्विस तोड़ी.
मरे इससे पहले यूएस ओपन के दूसरे दौर में जबकि फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे. उन्होंने इन दोनों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश किया था.
कोलोन में भी वह पहली बाधा पार करने में नाकाम रहे. यह उनकी इंडोर हार्डकोर्ट में 2015 के बाद पहली हार है.
वर्डास्को अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव से भिड़ेंगे. जर्मनी के इस खिलाड़ी को पहले दोर में बाई मिली थी