मेलबर्न: गत महिला एकल चैंपियन नाओमी ओसाका ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन साइसाई झेंग को 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. पहले सेट में नाओमी ने तेजी से पोइंट्स लेते हुए 6-2 से जीत हासिल की जिसके बाद अगले ही सेट में वो 2-1 से पीछे चल रही थी, इस मौके पर ओसाका ने एक और गलती कर झेंग को एडवांटेज पोइंट आसानी से दे दिया जिसका गुस्सा नाओमी ने कोर्ट पर रैकेट फेक कर निकाला.
दरअसल नाओमी दूसरे सेट को आसानी से जीतना चाहती थी लेकिन वो अपनी ही गलतियों की वजह से पिछड़ रही थी जिसके बाद उनको गुस्सा आया और उन्होंने कोर्ट पर रैकेट फेक कर उसको तोड़ने की कोशिश की.
ओसाका नंबर 1 रैंकिंग में वापस आ सकती है, जिसके बारे में उनसे मैच के बाद पूछा गया था जिसपर नाओमी ने बयान देते हुए कहा कि वो अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन पर ही फोक्स कर रही हैं.
-
"Ash is like 2,000 points ahead of me and I have to defend this, I'm like yo, I'm going to drop out of the Top 10 for real!"@naomiosaka isn't even thinking about the No.1 ranking 🤣🤣🤣#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/3WBdl6e9VP
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"Ash is like 2,000 points ahead of me and I have to defend this, I'm like yo, I'm going to drop out of the Top 10 for real!"@naomiosaka isn't even thinking about the No.1 ranking 🤣🤣🤣#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/3WBdl6e9VP
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020"Ash is like 2,000 points ahead of me and I have to defend this, I'm like yo, I'm going to drop out of the Top 10 for real!"@naomiosaka isn't even thinking about the No.1 ranking 🤣🤣🤣#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/3WBdl6e9VP
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
बता दें कि ओसाका का सामना अब कोको गॉफ और सोराना क्रिस्टा के बीच चल रहे मैच की विजयता से होगा.
बार्टी ने भी किया तीसरे दौर में प्रवेश
दूसरी ओर फ्रेंच ओपन 2019 की सनसनी और विजयता एश्लेग बार्टी ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है. बता दें कि बार्टी ने स्लोवेनिया की पोलोना को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है. इश मुकाबलें में बार्टी पोलोना पर पूरी तरह स,े हावी दिखी जहां पहले ह राउंड में 6-1 से आगे निकलने के बाद दूसरे राउंड में पोलोना ने वापसी की कोशिश की लेकिन वो ज्यादा देर टिक न सकी.
इसके अलावा अगर तीसरे राउंड में पहुंची बाकी के खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें क्वितोवा और झेंग का नाम शामिल है वहीं दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का दूसरे दौर का मुकाबला आज रॉड लीवर मैदान में खेला जाएगा.