भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एवं पद्मश्री दिलीप टिर्की ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय योगासन खेल चैम्पियनशिप के समापन समारोह में कहा कि अब इस खेल को ओलंपिक खेल के तौर पर मान्यता देने का समय आ गया है.
महाराष्ट्र ने यहां आयोजित पहली राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर रहा.
ओडिशा हॉकी प्रोत्साहन परिषद के अध्यक्ष टिर्की ने इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ योगासन, ओडिशा की समृद्ध संस्कृति एवं धरोहर का अभिन्न हिस्सा है. मुझे विश्वास है कि यह राज्य, योगासन में एक नये दौर की शुरुआत करेगा और युवाओं को योगासन अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ ) योगासन को ओलंपिक में पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है.’’
इस चैम्पियनशिप में 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 560 से अधिक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले 50 युवा खिलाड़ियों को पदक दिये गये.
सब जूनियर और जूनियर टीम चैम्पियनशिप के विजेताओं को ट्रॉफियां भी दी गयीं.
सब-जूनियर बालिका में महाराष्ट्र की तृप्ति डोंगरा ने और सब-जूनियर बालक में निबोध पाटिल ने खिताब जीता. जूनियर बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की स्वरा गुजर ने और महाराष्ट्र के जय कालेकर ने जूनियर बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया.