ETV Bharat / sports

Wrestling Ranking: दीपक पूनिया नंबर-1 रेसलर, बजरंग ने शीर्ष स्थान गंवाया - बजरंग पूनिया

अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गए लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया. वहीं महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट पिछले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन के बूते 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं.

Deepak Punia
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:16 AM IST

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के रजत पदकधारी पहलवान दीपक पूनिया अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गए लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया.

अपनी पहली सीनियर विश्व चैंपियनशिप में दीपक पूनिया ने रजत पदक प्राप्त किया. उन्हें टखने की चोट के कारण फाइनल में ईरान के पहलवान हसन याजदानी के खिलाफ हटने की वजह से रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. बीस साल के इस भारतीय पहलवान के अब 82 अंक हैं और वे विश्व चैंपियन याजदानी से चार अंक आगे हैं.

बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया

इस साल दीपक ने यासर दोगू में रजत और एशियाई चैम्पियनशिप व सासारी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किए थे. इस तरह उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला. लेकिन बजरंग विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए. हालांकि वे विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पहलवान के तौर पर गए थे.

पच्चीस साल के बजरंग के अब 63 अंक हैं. रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था जिससे वे 65 किग्रा वर्ग में नंबर एक पहलवान बन गए हैं. 57 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी रवि दहिया शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रहे. उनके 39 अंक हैं जिससे वे पांचवें स्थान पर हैं जबकि राहुल अवारे कांस्य पदक के बूते दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान बन गए हैं.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट पिछले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन के बूते 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं, उन्होंने नूर सुल्तान में कांस्य पदक जीतने के अलावा टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया था. सीमा बिस्ला 50 किग्रा में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि पूजा ढांडा (32) 59 किग्रा में हमवतन मंजू कुमारी (40) से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के रजत पदकधारी पहलवान दीपक पूनिया अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गए लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया.

अपनी पहली सीनियर विश्व चैंपियनशिप में दीपक पूनिया ने रजत पदक प्राप्त किया. उन्हें टखने की चोट के कारण फाइनल में ईरान के पहलवान हसन याजदानी के खिलाफ हटने की वजह से रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. बीस साल के इस भारतीय पहलवान के अब 82 अंक हैं और वे विश्व चैंपियन याजदानी से चार अंक आगे हैं.

बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया

इस साल दीपक ने यासर दोगू में रजत और एशियाई चैम्पियनशिप व सासारी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किए थे. इस तरह उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला. लेकिन बजरंग विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए. हालांकि वे विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पहलवान के तौर पर गए थे.

पच्चीस साल के बजरंग के अब 63 अंक हैं. रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था जिससे वे 65 किग्रा वर्ग में नंबर एक पहलवान बन गए हैं. 57 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी रवि दहिया शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रहे. उनके 39 अंक हैं जिससे वे पांचवें स्थान पर हैं जबकि राहुल अवारे कांस्य पदक के बूते दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान बन गए हैं.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट पिछले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन के बूते 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं, उन्होंने नूर सुल्तान में कांस्य पदक जीतने के अलावा टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया था. सीमा बिस्ला 50 किग्रा में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि पूजा ढांडा (32) 59 किग्रा में हमवतन मंजू कुमारी (40) से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

Intro:Body:



नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के रजत पदकधारी पहलवान दीपक पूनिया अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गए लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया.

अपनी पहली सीनियर विश्व चैंपियनशिप में दीपक पूनिया ने रजत पदक प्राप्त किया. उन्हें टखने की चोट के कारण फाइनल में ईरान के पहलवान हसन याजदानी के खिलाफ हटने की वजह से रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. बीस साल के इस भारतीय पहलवान के अब 82 अंक हैं और वे विश्व चैंपियन याजदानी से चार अंक आगे हैं.

इस साल दीपक ने यासर दोगू में रजत और एशियाई चैम्पियनशिप व सासारी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किए थे. इस तरह उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला. लेकिन बजरंग विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए. हालांकि वे विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पहलवान के तौर पर गए थे.



पच्चीस साल के बजरंग के अब 63 अंक हैं. रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था जिससे वे 65 किग्रा वर्ग में नंबर एक पहलवान बन गए हैं. 57 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी रवि दहिया शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रहे. उनके 39 अंक हैं जिससे वे पांचवें स्थान पर हैं जबकि राहुल अवारे कांस्य पदक के बूते दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान बन गए हैं.

महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट पिछले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन के बूते 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं, उन्होंने नूर सुल्तान में कांस्य पदक जीतने के अलावा टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया था. सीमा बिस्ला 50 किग्रा में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि पूजा ढांडा (32) 59 किग्रा में हमवतन मंजू कुमारी (40) से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर काबिज हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.