हैदराबाद : भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने रविवार को तीसरी बार अनदेखी होने के बाद खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार देने के तरीके पर सवाल उठाया है और इस पूरी प्रक्रिया को 'अनुचित' बताया है.
यह भी पढ़ें- कोहली-रोहित की तारीफों के बांधे अय्यर ने पुल, दिल खोलकर बताया किससे क्या सीखा!
उन्होंने कहा,"ऐसा लगता है कि योग्य खिलाड़ी को हर बार छोड़ दिया जाता है. 2020 पुरस्कारों में भी ऐसा ही हुआ. कौन फैसला करता है कि किसे पुरस्कार मिलेगा? क्या ज्यूरी में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. यह काम भी कैसे करता है. अंत में यह सब कुछ थोड़ा अनुचित नजर आता है."