नई दिल्ली: राष्ट्रीय कुश्ती शिविर में हिस्सा लेने पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए पुरुष खिलाड़ी नवीन को डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. उनके होम क्वारंटीन को जिले के कोविड नोवल अधिकारी की भी मंजूरी मिल गई है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
साई ने ट्वीट में लिखा, "नवीन (65 किलोग्राम) के राष्ट्रीय शिविर में पहुंचने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अब डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. उनकी हालत स्थिर है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. उनके घर में क्वारंटीन रहने को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने भी अपनी मंजूरी दे दी है."
गौरतलब है कि साई के सोनीपत सेंटर में राष्ट्रीय पुरुष कुश्ती शिविर लगाया जाना है और इसके लिए सेंटर पहुंचे नवीन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनके अपावा दीपक पुनिया और कृष्णा का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था. बाद में राहुल अवारे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे.
साई के नियमों के मुताबिक सेंटर पर पहुंचने के बाद हर खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाना है और उन्हें क्वारंटीन भी रहना होगा.